धमतरी l नए शिक्षण सत्र 2025 – 26 के साथ धमतरी के स्कूलों में तालाबंदी का दौर जारी है… वहीं अब जिले के एक और स्कूल में तालाबंदी का मामला सामने आया है…बताया जा रहा है कि जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी के प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पालकों और शाला प्रबंधन समिति ने ताला जड़ दिया है….जानकारी के मुताबिक यहां क्लास वन से पांच तक की कक्षाएं संचालित होती है जहां बच्चों की दर्ज संख्या करीब 125 है…. जहां कुल चार शिक्षक थे जिसमें से दो व्यवस्था में थे जिन्हें उनके मूल शाला वापस भेज दिया गया है…ऐसे में अब प्रायोगिक शाला अंग्रेजी माध्यम नगरी की जिम्मेदारी दो शिक्षक के भरोसे रह गए है…

जिससे नाराज पालकों ने शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया है… हालांकि मामले की जानकारी जब शिक्षा विभाग को मिली तो मौके पर अधिकारी पहुंचे और पालकों को समझाने की भरपूर कोशिश की… लेकिन वो अपनी मांग को लेकर अड़े रहे…. गौरतलब है कि इससे पहले भी शिक्षक हटाने और नियुक्ति की मांग लेकर माध्यमिक शाला बोकराबेड़ा, हाईस्कूल लोहारसी वहीं अब प्रयोगिक शाला नगरी में तालाबंदी पालकों ने किया है….
