उत्तराखंड l उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि कांवड़ मेला इस बार दिव्य और भव्य होगा,हर कांवड़िए का स्वागत सम्मान के साथ किया जाएगा। भोलेनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का दावा भी मुख्यमंत्री ने किया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर सरकार के चार साल पूरे होने पर भी अपनी उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की रफ्तार तेज हुई है। लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कार्रवाई के साथ प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती दी गई है। अतिक्रमण हटाने, नव संचार और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं।सीएम धामी ने ये भी कहा कि कांवड़ मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हैअब सिर्फ भक्तों के स्वागत का इंतजार है।
