उत्तराखंड l खबर चमोली जिले की है जहां त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर महिलाओं में खाता उत्साहित देखने को मिल रहा है इस बार महिलाएं भी बढ़ चढ़कर नामांकन करने पहुंच रही है अभी तक 2621 कुल नामांकन हो चुके हैं वही आज नामांकन की अंतिम तिथि है। विपरीत मौसम होने के बावजूद भी लोग दुर्गम क्षेत्रों से भी नामांकन करने पहुंच रहे हैं।

सैंजी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद की निर्दलीय उम्मीदवार आशा बताती है कि हमारा वार्ड दुर्गम क्षेत्र में है ।सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसे हम चीजों से भी उन्हें आए दिन दो-चार होना पड़ रहा है ।स्वास्थ्य सेवाएं नहीं है। नामांकन करने के लिए उन्हें 3 किलोमीटर लगभग पैदल दूरी तय कर मुख्य सड़क तक पहुंची.
उन्होंने कहा कि वह विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है और उन्हें अपार समर्थन भी मिल रहा है। अपने क्षेत्र के पीड़ा को लेकर वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है।

वही थिरपाक वार्ड से जिला पंचायत सदस्य मीना चमोली बताती है कि विकास की मुद्दों को लेकर भी जनता के बीच जी आ रही है निश्चित तौर पर उन्हें लोगों से अच्छा समर्थन मिल रहा है।