मध्यप्रदेश l मध्यप्रदेश के दतिया में शनिवार को मां पीताम्बरा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दतिया पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर मार्ग पर अव्यवस्थित ट्रैफिक और सड़क किनारे फैली दुकानों के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर आज जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट नगरपालिका अधिकारी एवं ट्रैफिक निरीक्षक को निर्देश दिए कि कोई भी प्रसाद विक्रेता अपनी दुकान को सड़क की सीमा रेखा (रोड लाइन) से आगे नहीं लगाएगा। उन्होंने कहा कि “कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बाहर तक लगाकर सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे रास्ता संकरा हो गया है और आवागमन बाधित हो रहा है।
कलेक्टर ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर ही दुकान लगाएं और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगले शनिवार से यदि कोई दुकानदार सड़क तक दुकान फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, पार्किंग को लेकर भी उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्किंग सुविधा निर्माणाधीन है, ऐसे में वाहन चालक निर्धारित स्थानों पर ही अपने वाहन खड़े करें। यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई व्यक्ति वाहन सड़क पर छोड़ता है, तो उसकी गाड़ी यातायात थाने ले जाई जाए।
प्रशासन ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे प्रसाद खरीदते समय केवल उन्हीं दुकानों से प्रसाद लें जो निर्धारित स्थानों पर लगी हों, ताकि यातायात और श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न आए।