हरिद्वार। आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अन्तर्राज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों ने भाग लिया।

गोष्ठी में जीआरपी के पुलिस निरीक्षक, हरिद्वार ट्रैफिक एसपी, मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ मुरादाबाद, सहायक सुरक्षा आयुक्त उत्तर रेलवे हरिद्वार समेत अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में यातायात प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम, आपसी समन्वय और कांवड़ियों की सुविधा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों ने तय किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर स्तर पर तालमेल और त्वरित रिस्पॉन्स की नीति अपनाई जाएगी ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।