लापरवाही पर कलेक्टर ने जताई सख्त नाराजगी, दिए कार्रवाई के निर्देश
कोरिया l जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने गुरुवार को कंचनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और कसरा उपस्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या और उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण किया गया, जिसमें 12 बच्चे अनुपस्थित मिले। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शांति गुप्ता संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं और केंद्र में अव्यवस्था व साफ-सफाई की कमी भी पाई गई। इस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के नवपदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एन. एस. रावटे को कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर उपस्वास्थ्य केंद्र कसरा पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रसव कक्ष, वार्ड, शौचालय और अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष में पानी की अनुपलब्धता और बिखरी वस्तुओं पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और साफ-सफाई, उपकरणों की स्वच्छता तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के सख्त निर्देश दिए। मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह को निर्देशित किया कि उपस्वास्थ्य केंद्र की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता दी जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।