रायगढ़। आदर्श आचार संहिता के दौरान वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इस कड़ी में रायगढ़ में फ्लाइंग स्क्वाड ने मंगलवार को मेडिकल कालेज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से 50 लाख रुपए नगद जब्त किया गया. रकम के संबंध में वाहन में सवार लोगों के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया.
लोकसभा निर्वाचन के उड़नदस्ता टीम 5 को एकताल रोड पर बंजारी मंदिर के पास चेकिंग के दौरान ईनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक जेएच 05 डीसी 5705 में दो व्यक्ति बैठे मिले. वाहन की चेकिंग के दौरान कपड़े के एक थैला में 500-500 रुपए के नोट के 100 बंडल कुल 50 लाख रुपए मिला. रकम के संबंध में पूछताछ करने पर सवार संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया.