सूरजपुर l हेलमेट पहन हेलमेट का किया वितरण छत्तीसगढ़ राज्य के पहले विधायक जिसने की पहल,सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने व बढ़ते दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहने के उद्देश्य को लेकर प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी ने हेलमेट का वितरण किया,,जहां आज जिले के कलेक्टर, एसपी,व आमजन की मौजूदगी में विधायक ने 400 लोगों को हेलमेट का वितरण किया इस दौरान विधायक भुलन सिंह मरावी ने हेलमेट पहन उसके उपयोग की एहमियत को बताते हुए लोगों को हेलमेट दिया,,

जहां विधायक ने कहा कि आज के समय में जहां सड़क दुघर्टनाएं बढ रही है,,और लोग लापरवाही बरतने लगें हैं,,ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर पहल हो और लोग जागरूक हो जिससे कि लोगों की जान बच सके,, वही अपनी जवाबदेही मानते हुए ऐसे प्रयास होते रहेंगे,,,,
