रायपुरlआबकारी विभाग की टीम ने सरायपाली इलाके में दो अलग-अलग मामलों में 235 लीटर कच्ची महुआ शराब और दो स्कूटी जब्त की है. टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी टीम को चकमा देकर भाग निकले, जिसकी तलाश की जा रही है.
स्कूटी सवार गूंज राम खूंटे एवं शिबो बरिहा को रोककर तलाशी ली. स्कूटी में रखी बोरी एवं डिक्की से 150 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),46(2)(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी शिबो राम बरिहा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. वहीं तलाशी के दौरान गूंज राम खूंटे मौका देखकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.