दुर्ग जिले के नगरी निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद अहिवारा का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है,, भाजपा से टिकट न मिलने पर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा ने अध्यक्ष पद के लिए सिलेंडर छाप में निर्दलीय खड़े होकर ताल ठोक दी है

और लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नटवर ताम्रकार को कड़ी चुनौती दे रहे हैं,, विद्यानंद कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने हमेशा जनता की सेवा की है और भाजपा के प्रत्याशी जो कि पहले भी अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं

अपने कार्यकाल में लाखों का भ्र्ष्टाचार किया है,, इस पर जब भाजपा प्रत्याशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन लगाए जा रहे आरोपों में से एक भी आरोप को अगर प्रमाणित कर दिया गया तो वे राजनीती से सन्यास ले लेंगे,,,,,
विद्यानंद कुशवाहा निर्दलीय प्रत्याशी अहिवारा दुर्ग
नटवर ताम्रकार भाजपा प्रत्याशी अहिवारा दुर्ग,