अल्मोड़ा l बुधवार देर शाम अल्मोड़ा में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई। अचानक हुई भारी ओलावृष्टि से सड़कों पर घूम रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।
बारिश का असर जंगलों में लगी आग पर भी देखने को मिला।

झमाझम बारिश से कई जगहों पर आग बुझ गई, जिससे वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश से जंगलों को काफी फायदा हुआ है। तेज ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश होने से गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन इससे फसलों और बागानों को खासा नुकसान पहुंचा है। विशेष रूप से सेब, खुबानी और अन्य मौसमी फलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
