जांजगीर चांपा l पामगढ़ सहकारी बैंक में किसान सुबह से लंबी कतार लगाकर घंटों इंतजार करते राहत है फिर भी किसानों को उनके हक का पैसा नहीं मिल रहा है,किसान खुद की गाढ़ी कमाई को पाने के लिए महीनों से बैंक का चक्कर लगा रहे है फिर पामगढ़ सहकारी बैंक में पैसे नई मिल प रहे है ,

दरअसल पामगढ़ सहकारी बैंक में अधिकारी सरकार के बल्कि अपने नियम कायदे, कानून से किसानों को पैसे आबंटन कर रहे है ,किसानों ने बताया कि सुबह 11से शाम 4बजे तक किसानों को पैसे देने का नियम है ,

लेकिन यहां शाम 4बजे के बाद किसानों को पैसे दिए जाते है ,और बुजुर्ग किसान सुबह से लाइन लगाकर खड़े रहते फिर भी उनको निराशा ही हाथ लगती है,दूर दराज से आए किसान रोज रोज बैंक के चक्कर काट काटकर परेशान हो गए,, तस्वीरों साफ साफ दिखाई पड़ रहा है कि अन्नदाता कितने परेशान है ,किसान अब मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील भी कर रही है कि वो किसानों का पैसा दिलवा दे , किसानों ने आरोप लगाया है कि लाख रुपए में 1हजार कमीशन देने वाले किसानों को तुरंत पैसे मिल जाते है वहीं गरीब असहाय किसानों को चलता कर दिया जाता है.
