कांकेरl कांकेर जिले के अंतागढ़ नगर पंचायत में स्थित साईं मंदिर में बुधवार को दिन-दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बीते दिनों से क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन के समय में भी आराम से बिना किसी डर के मंदिर में हाथ साफ कर रहे हैं. साईं मंदिर में हुई चोरी की चोरी की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सीसीटीवी फुटेज में चोर को मंदिर से बाहर निकलते हुए साफ देखा जा सकता है. मंदिर समिती के अनुसार चोर ने मंदिर के दान पेटी से सारे पैसे निकाल लिए और साथ ही मंदिर में रखा चना, गुड़, चांवल और दाल पर भी हाथ साफ कर दिया.