Author: Inside News

 छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में नामांकन 4 अप्रैल तक भरे जाएंगे।राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल 2 अप्रैल को शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे। महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी 2 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल करेंगे।

Read More

दुर्ग।  पावर हाउस भिलाई में तीन दर्शन मन्दिर के पास BMW कार में मिली लाश की शिनाख्त टाटा लाइन कैंप 1 के रहने वाले 45 वर्षीय नसीम बेग के रूप में हुई है. यह बीएमडब्ल्यू कार बिकने के लिए करीब 3 महीने से नेशनल हाइवे 53 के किनारे सर्विस रोड पर खड़ी हुई थी. इस कार के पास से लगातार बदबू उठने से कुछ लोगों ने कार विक्रेता को सूचना दी और उसने जब कार के दरवाजे खोले तो अंदर से एक युवक की सड़ी हुई लाश देख पुलिस को खबर की. जिसके बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंंची औऱ…

Read More

छत्तीसगढ़ के बाकी 4 सीटों के उम्मीदवार घोषित कांग्रेस की सातवीं लिस्ट आई छत्तीसगढ़ के बाकी 4 सीटों के उम्मीदवार घोषित कांग्रेस की सातवीं लिस्ट आई

Read More

रायपुर। राजधानी रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि आज सुबह मेन्टेन्स के चलते बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई साढ़े तीन घण्टे तक बन्द रखा था. इस वजह से शहर के चंगोराभाठा, डीडी नगर, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, रामनगर, गोगांव, जरवाय, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमसिवनी, राजेंद्रनगर, श्यामनगर, खमतराई, डंगनिया, गंज और गुढ़ियारी की पानी टंकीयों में भरपूर क्षमता के साथ जलभराव नहीं हो पाया. इसके कारण इन क्षेत्रों में आज शाम पेयजल आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. वहीं गुरुवार सुबह पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगा.

Read More

रायपुर।  राजधानी रायपुर  में , तेलीबांधा थाना अंतर्गत  आज सुबह अनियंत्रित कार पलट गई.गाड़ी पलटने से कार सवार लोग अंदर ही फंस गए थे. बताया जा रहा है कार पलटने के बाद लॉक हो गई थी. जिसके बाद चालक और कार सवार लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले. हादसे का शिकार हुई कार का नंबर सीजी 10 NB 3388 है. हादसे के बाद कार लाक हो गई. हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्‍पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गईl

Read More

समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबित भूपेश बघेल और 21 अन्य के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज किया गया था। लोकसभा चुनाव से पहले ये मामला कांग्रेस नेता के लिए कई समस्याएं पैदा कर सकता है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबित भूपेश बघेल और 21 अन्य के खिलाफ चार मार्च को…

Read More

 गरियाबंद। छुरा वितरण केन्द्र में रवि फसल के लिए ज्यादातर किसान विद्युत पंप पर आश्रित हैं. ऐसे में ज्यादा लोड होने के कारण बिजली विभाग लोड सेडिंग बताकर अघोषित कटौती शुरू कर दिया था. ग्रामीणों के सो जाने के बाद फेस काटने कर्मियों को आधी रात को भेजा जाता था कानसिंघी फीडर में आने वाले विजयपुर ग्राम में गुरुवार को रात करीबन 11 बजे बिजली विभाग के वाहन में 3 कर्मी बिजली काटने पहुंचे थे. फेस डाउन करते ही जब बिजली गुल हुई तो रात को खलिहान इलाके में घूम रहे युवकों की नजर कर्मियों पर पड़ी. कर्मी बिजली काटकर…

Read More

 धमतरीl शहर के सोरिद वार्ड में एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं उसने खुद अपने घर पर में आग लगा दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना 14 मार्च की रात की है. धमतरी के सोरिद वार्ड के लोगों पर उस समय अजीब आफत आ गई, जब मोहल्ले के एक शराबी उत्पाती युवक ने अपने ही घर को आग लगा दी और खुद छत पर जाकर चढ़ गया. इस वक्त रसोई में गैस पर खाना बन रहा था. घर में आग लगा देख मोहल्ले वाले घबरा गए और दमकल की टीम…

Read More

रायपुर। कल  लोकसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग एलान करेगा. चुनाव आयोग की कवायद के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रियों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को आशीर्वाद देने देश की जनता मन बना कर बैठी है. प्रधानमंत्री मोदी नया इतिहास बनाएंगे. वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि (लोकसभा चुनाव) तारीखों का ऐलान जब भी हो, हमारी पूरी तैयारी है. मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक बहुमत के साथ तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का रिकॉर्ड कायम करेंगे. देश को…

Read More

 रायपुर। राजधानी रायपुर केमाना बस्ती इलाके में 4 नकाबपोश बदमाशों ने देर रात घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की है. बताया जा रहा है कि लूटेरे घर में रखें लाखों के जेवरात नगदी समेत 10 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. वहीं नकाबपोश बदमाशों ने घर के सदस्यों का हाथ-पैर बांधकर मारपीट भी की है. आरोपियों ने मास्टर-की से अलमारी का लॉकर खोला और घर के कीमती सामान ले उड़े. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डॉग स्कॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है. इस वारदात को अंजाम देने…

Read More