महंत राजू दास जी ने बाबरपुर के नाम परिवर्तन का किया ऐलान…
अयोध्या l अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा आजाद नगर अजीतमल निवासी भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री मंजुल जी के पैतृक निवास पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही कस्बा बाबरपुर अजीतमल के मंदिरों पर भ्रमण किया। ब्लाक परिसर पर महंत राजू दास जी लोगो से मिले वही अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने आशीर्वाद लिया। महंत राजू दास जी ने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल का नाम बाबरपुर देखते ही नगर में निवास करने वाले लोगों के समक्ष नाम परिवर्तन का ऐलान कर दिया।
महंत राजू जी ने पूर्व में कई नाम परिवर्तन का विरोध किया था जिसमें कुछ नाम परिवर्तन किए भी जा चुके हैं। अजीतमल कस्बे के निवासियों ने महंत राजू दास जी महाराज को सर आंखों पर रखा। बाबरपुर का नाम परिवर्तन वाले विचार पर मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि बाबरपुर नाम देख कर अचंभा लगा ,यह चादर और फादर का देश नहीं है यह सनातनियों का देश है। बाबरपुर जैसा नाम सनातनियों के देश में नहीं होना चाहिए। इसके नाम परिवर्तन की मांग प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष रखेंगे।

वहीं अतेन्द्र पांडे “विमल “ने कहा बाबर पुर का नाम बदलकर हनुमाननगर रखा जाना चाहिये .और कहा ये कार्य श्री महंत राजू दस जी महाराज के सानिध्य में पूरा किया जाएगा .
इस मौके पर मंजुल पांडे,ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, नीरज त्रिपाठी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला संयोजक पर्यावरण, अंकित जी एबीवीपी अयोध्या संगठन मंत्री, अतुल जी पूर्व नगर कार्यवाह आर एस एस, अतेन्द्र पांडे " विमल "एडवोकेट , दीपक सेंगर, सत्या सेंगर, आशुतोष पांडे, अमन दीक्षित, सिद्धांत विक्रम सह खंड कार्यवाह,प्रशांत दुबे, सत्यम अवस्थी,लव कुश तिवारी, उमंग पोरवाल,गोपाल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।