भोपाल l बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत मंत्री, विधायक, महापौर जिला अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इस दौरान शीतल जल प्याऊ मशीन का शुभारंभ भी वीडी शर्मा ने किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा समाज को एक सूत्र में बांधने का काम अगर किसी ने किया है तो वह संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने किया है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जमीन पर उतारने का काम अगर किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। बाबा साहब के पंच तीर्थ से लेकर उनके सम्मान को और जिसके वह अधिकारी रहे हैं और भारत रत्न तक देने का अगर किसी ने काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। रही बात कांग्रेस की तो वह सिर्फ झूठ और छल कपट की राजनीति करती है । शर्मा ने कहा आंबेडकर के संविधान पर 75 बार संशोधन किया तो वह किसने किया, कांग्रेस ने किया ।

कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कर देश में इमरजेंसी लगा रखी थी इस लिए कांग्रेस को संविधान के बारे में कुछ कहने का अधिकार नहीं है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अगर जमीन पर किसी ने उतरा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उतरा है ।