कहते है प्रतिभा किसी संसाधन का मोहताज नहीं होता, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है धमतरी जिले के अंतिम छोर पर बसा वनांचल के घुरावड गांव के विद्यार्थियों ने, यहां के शासकीय प्राथमिक स्कूल के 19 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय और एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है, बच्चों की इस बड़ी उपलब्धि की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है, बता दे कि धमतरी जिले के अंतिम छोर पर बसा एक छोटा सा घुरावड गांव है, यहां के खपरैल वाले सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने कमाल कर दिया है, स्कूल के प्रधानपाठक विक्रांत ठाकुर ने बताया कि स्कूल में 2022 से स्मार्ट क्लास की शुरुआत हुई है,

प्रथम वर्ष में तीन बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय और एक बच्चे का एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिये हुआ था, वही 2023 में 7 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनीत हुए, बताया कि शिक्षण सत्र 2024, 25 में परिणाम बेहतर आया इस बार 9 बच्चों का केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद के लिए चयनित हुए है, जबकि 10 बच्चों का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए हुआ हैं, और ये सब हुआ है यहां के शिक्षकों की कड़ी मेहनत के बदौलत,

बता दे की शिक्षक रोजाना दोनो पाली में सुबह शाम अतिरिक्त क्लास लेकर दो दो घंटा बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से अतिरिक्त शिक्षा देने का काम किया, साथ ही अवकाश के दिनों में भी बच्चों का क्लास लेने की वजह और पालकों की सहयोग से आज धमतरी जिला में सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने ये कारनामा किया है, जो अपने आप मे एक उपलब्धि है।
