धमतरी। धमतरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जीप में सवार होकर बठेना के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे बच्चों को तेज रफ्तार डंपर ने चपेट में ले लिया. इस भीषण सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 बच्चे घायल हैं. घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके से डंपर चालक फरार हो गया है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है. यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है घटना में जान गवाने वाले छात्र का नाम सागर ध्रुव उम्र 8 वर्ष बताया जा रहा है.