बलरामपुर l बालक आश्रम में बच्चों की शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ पढ़ाई-लिखाई की जगह मासूमों से कम कराई जा रही है। चौंकाने वाली तस्वीरें आई हैं बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चंद्रनगर से, जहां आश्रम के बच्चे हाथ में कॉपी-किताब की जगह कुदाल और फावड़ा लिए खेतों में काम कर रहे हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

वीओ01 ,,, ये तस्वीरें किसी मजदूर वर्ग की नहीं, बल्कि उन मासूम बच्चों की हैं, जिनके माता-पिता उन्हें पढ़ने के लिए आश्रम भेजते हैं, ताकि वे एक बेहतर भविष्य बना सकें। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। इन बच्चों से खेतों में फावड़ा से आलू निकलवाया जा रहा हैं, और बच्चो के पढ़ाई पर ध्यान देने वाला कोई नहीं।

वीओ 02 ,,,मध्यान्ह भोजन में कटौती की भी शिकायतें सामने आई हैं। बच्चों को भोजन ठीक से नहीं मिल रहा, और अब उनके हाथों में किताबों की जगह फावड़ा का औजार थमा दिया गया है।”

इस पूरे मामले में जब हमने जिला सहायक आयुक्त से बात की, तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है हमें इस मामले की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। हम तुरंत इसकी जांच कराएंगे और दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे।