जगदलपुर। विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद सोमवार को देर शाम सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वार्टर में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उपहार भेंट कियाबटालियन हेड क्वार्टर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर बटालियन में पदस्थ जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. इस अवसर पर बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला व पुरुष कमांडो ने सांस्कृतिक पेश किया.
मुख्यमंत्री ने जवानों को खाना परोसने के साथ उनके साथ भोजन भी किया, जिसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ कैम्प में रात्रि विश्राम किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर, बस्तर एसपी के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.आज 19 नवम्बर को सीएम कैम्प से निकलकर सुबह 10 बजे केशलूर आईटीआई के नजदीक बने हेलीपैड से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना हुए. और दंतेवाड़ा जिले में दंतेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचेंगे. जहां पूजा अर्चना करने के बाद राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे.