देहरादून l हाईकोर्ट के आदेश के बाद सहकारिता चुनाव स्थगित हो गए जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है जहां एक तरफ विपक्ष लगातार सरकार को चुनाव स्थगित होने पर घेर रहा है तो वहीं भाजपा का कहना है कि मामला हाईकोर्ट के संज्ञान में है और सरकार पर आरोप लगाने का औचित्य नहीं है।

चुनाव को लेकर भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि जब मामला कोर्ट में है ऐसे में सरकार पर आरोप लगाना गलत है कोर्ट अगर एडवर्स निर्णय लेती है तो तब कांग्रेस का सवाल उठा सकती है।