रायपुरl भाजपा सरकार के तीन माह पूरे होने पर साय सरकार के पांच मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेस कर सरकार की उपलब्धियां बताई. मंत्रियों ने कहा, जितना काम पांच साल में कांग्रेस सरकार में नहीं हुआ उतना काम 90 दिनों में भाजपा सरकार ने किया है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, केदार कश्यप और श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहे.
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, सरकार के काम का हिसाब हम देना चाहते हैं. 13 दिसंबर को सरकार ने चलना शुरू कर दिया था. साय सरकार ने 14 दिसंबर को हुई पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 18 लाख आवास को स्वीकृत किया.पिछली सरकार में स्थानीय आवास की प्रक्रिया शुरू की थी. उस 47 हज़ार आवास को भी साय सरकार ने स्वीकृत किया.
बकाया बोनस साय सरकार ने दिया. अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर चुनाव पूर्व किए गए इस वादे को पूरा किया गया. पिछली सरकार ने 2018 के चुनाव में पांच सौ रुपया प्रति महिलाओं को देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया. भाजपा सरकार ने माताओं बहनों से किए वादे को पूरा किया. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को एक हज़ार रुपया प्रति महीने के हिसाब से देना शुरू कर दिया है. साय सरकार ने कृषि उन्नति योजन शुरू की है. 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान ख़रीदी का वादा किया था. समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राशि 13 हज़ार 300 करोड़ रुपये को एकमुश्त राशि किसानों को दे दिया गया. पिछली सरकार चार किस्तों में यह राशि किसानों को दे रही थी.
विष्णुदेव साय सरकार कल्याणकारी काम करने वाली सरकार है. जब भाजपा ने मोदी की गारंटी दी तब हमारे विरोधी टीका टिप्पणी करते थे. विरोध करते थे, लेकिन जब ये वादे जमीन पर उतरने लगे हैं तो उन सबकी बोलती बंद हो गई है. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान करने का हमने वादा किया था. इस वादे को भी पूरा किया. पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं दी गई. अपने नेताओं के लिए पिछली सरकार गुलाब की पंखुड़ियों की सड़क बनाती रही.
बस्तर और सरगुजा राज्य के दो विशेष इलाक़े हैं. 15 सालों तक जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब मूल कामों को वहाँ तक पहुँचाने का काम किया, लेकिन पिछले पांच सालों में ये काम छिन्न भिन्न हो गया. सैकड़ों आश्रम छात्रावास बंद पड़े रहे. हमारी सरकार अब इन छात्रावासों को फिर से बनाने का काम कर रही है. पिछली सरकार में दलाली का जो रैकेट चला उसे समाप्त कर हमारी सरकार काम कर रही है.