छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के प्रेशर आईडी के चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गए. घायल जवान को बीजापुर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र में हुई और बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है.
सुरक्षा बल के जवान मद्देड़ के बन्देपारा में एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, जहां नक्सलियों ने प्रेशर आईडी प्लांट कर रखा था. आईडी के चपेट में आने से डीआरजी सुरक्षा बल के जवान लच्छु कड़ती घायल हो जख्मी हो गए. राहत की बात यह रही कि जवान की जान बच गई और उन्हें मामूली चोटें ही आई हैं. जवान के चेहरे और हाथ में मामूली चोटें आई है. उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.