महासमुंद।पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरा के पास NH-53 रोड पर एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतक महिला-पुरुष बाइक से पटेवा से तुमगांव आ रहे थे. इस दौरान बोडरा के पास यह हादसा हो गया. इस विभत्स हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगते हीं दोनों महिला-पुरुष का क्षत-विक्षत शव सड़क में जहां-तहां फैल गया. मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.पुलिस ने घायल बच्चे को तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालाक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.