रायपुर l रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 16 वें राउंड के मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 38 हजार 77 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने 8 वीं बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में रायपुर सीट से जीत हासिल की और रायपुर सांसद चुने गए. बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर दक्षिण विधानसभा से इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई, जिसपर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए और आज 23 नवंबर को भाजपा 9 वीं बार शानदार जीत हासिल करती नजर आ रही है.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ढोल बजाते नजर आए और सभी भाजपा नेता-कार्यकर्ता जीत की खुशी में नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं. भाजपा को लगातार मिल रही बढ़त के साथ ही भाजपा में उत्सव का माहौल बन गया है.