बलौदाबाजारl छत्तीसगढ़ में आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन परीक्षा के पहले परीक्षा केंद्र में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और अच्छे से पेपर लिखने और उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी. बता दें कि 12वीं-12वीं की परीक्षा के लिए जिले में 116 सेंटर बनाए गए हैं. आज 12वीं के 12800 परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी. प्रश्नपत्र सरल होने से परीक्षा केंद्रों से छात्र हंसते हुए बाहर निकले. वहीं कल दसवीं बोर्ड की परीक्षा होगी.
आज जब परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. जब स्कूल के मुख्य द्वार पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और अच्छे से पेपर बनाने व उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी. इसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह फोटो गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल का है