बस्तर l बस्तर जिले के बकावंड ब्लाक में शिक्षा के गुरुओ द्वारा अपने ही छात्रो को नकल की शिक्षा देने का मामला सामने आया है जी हां..कुछ तस्वीरे ऐसी आई है जिसे आप भी देख ..कहेंगें ये भविष्य के साथ कैसा खिलवाड़ और ऐसी कौन से शिक्षा दी जा रही हैं..और खुलेआम शिक्षक अपने छात्रों से नकल करवा रहे हैं…कोई छात्र गाइड लेकर बैठा है तो कोई मोबाइल से आंसर उतार रहा है.. और खुद शिक्षक वँहा खड़े होकर उन्हें बतारहे है..

इन तस्वीरों को देख कर खुद हम भी अचरज़ में पड़ गए हैं जिन्हें शुरुवाती शिक्षा बेहतर देनी चाहिए उन्हे शुरुआत से ही नकल करने की शिक्षा गुरुओ द्वारा दिया जा रहा है.. ये तस्वीर जिले के बकावण्ड ब्लाक के कोरटा प्राथमिक शाला और नलपाउंड प्राथमिक स्कूल का है.. जंहा कक्षा 8वी बोर्ड परीक्षा औए विज्ञान विषय की परीक्षा ली जा रही हैं और इसी दौरान कैमरे में खुलेआम नकल की तस्वीर कैद हो गई.. और आनन फानन में कैमरे देख शिक्षक हड़बड़ा गये और पूछने पर कोई संहि जवाब दे नही पाए… वंही इस मामले में जिले के DEO तक ज़ब इस बात की जानकारी पहुंची तो उन्होंने मामले को बेहद ही गंभीर माना है और कहा कि इस मामंले में जांच की जाएगी और सम्बंधित ब्लाक के अधिकारीयो से जवाब मांगा जायेगा और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

बता दे कि 5वी और 8वी परीक्षा को बोर्ड कर दिया है और जो भी छात्र का परिणाम ठीक नही आता हैं तो उस पर कार्यवाही की बात जिले के कलेक्टर ने पहले ही कर दी थी. यही कारण है कि शिक्षक अपने स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर दिखाने के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर नकल करवा रहे हैं।