24 फीट ऊंचे रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ, किया नगर भ्रमण…
भगवान जगन्नाथ की कई स्थानों से रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को बुदनी विधान सभा क्षेत्र के भैरूंदा में भी पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।

इस दौरान लगभग 24 फीट ऊंचे रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले। रथ यात्रा की शुरुआत इंदौर रोड स्थित सर्व मंगलम् गार्डन से हुई, जो मुख्य मार्ग से होते हुए, सीहोर नाका, दुर्गा मंदिर चौराहा से होते हुए, कृषि उपज मंडी तक पहुंची। इस अवसर पर रथ यात्रा का नगर के कई स्थानो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इससे पहले भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना व जयकारों के साथ रथ पर विराजमान किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने रथ खींचकर यात्रा का शुभारंभ किया।
रथ यात्रा में भगवान के भजनों के साथ में बड़ी संख्या में भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चलते नजर आए, वही रथ यात्रा में शामिल होने के लिए इस्कॉन मंदिर उज्जैन सहित बाहर से भी कई टोलियां भैरूंदा पहुंची। इस दौरान नगर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भक्त जन जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने के लिए भैरूंदा पहुंचे।