जांजगीर चांपा l जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में किसानों को बूंद बूंद पानी की समस्या से जूझ रहे हैं रबी फसल लगाने के बाद नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसके चलते फसल बर्बाद हो रहा है पामगढ़ ब्लॉक के रसौटा, कोडाभाट, रीवापार, खोखरी,पकरिया के 200 एकड़ से अधिक भूमि में पानी की कमी के कारण धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर है खेत में पानी की कमी के कारण दरारें आ रही है पूरी तरह जमीन सूख चुकी है.

पानी नहीं मिली तो सैकड़ो एकड़ में लगे फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा, आज कलेक्टर ऑफिस में सैकड़ो किसान पहुंचे हुए थे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो पूरी तरह फसल बर्बाद हो जाएगा किसानों का कहना है की जल्द से जल्द नहर के माध्यम से पर्याप्त रूप से पानी दिया जाए जिससे हमारा फसल तैयार हो सके और पानी नहीं दिया गया तो हम चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी फसल बर्बाद होगी तो हम सब किसान बर्बाद हो जाएंगे और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे,,,