छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। इसमें कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं। अभी करीब 50 नामों पर मुहर लग चुकी है। इसमें राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
संभावित नाम बीजेपी दूसरी लिस्ट*
रायपुर उत्तर से सांसद सुनील सोनी
रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू
पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई
अमर अग्रवाल बिलासपुर शहर,
पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम रायपुर पश्चिम सीट
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव लोरमी सीट धर्मजीत सिंह को तखतपुर
वैशाली नगर सीट से पार्षद रिकेश सेन को प्रत्याशी
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े को बैकुंठपुर से,
श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़
केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत से टिकट
कोटा से प्रबल प्रताप सिंह,
सांसद गोमती साय
पत्थलगांव सीट
पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह राजनांदगांव,
ओपी चौधरी रायगढ़,
विजय शर्मा को कवर्धा
डोंगरगांव से भरत वर्मा को टिकट मिल सकती है
पूर्व मंत्री केदार कश्यप नारायणपुर,
किरण देव जगदलपुर,
महेश गागड़ा बीजापुर,
लता उसेंडी कोंडागांव सीट
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अंतागढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है
धरसीवां से अनुज शर्मा
बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा को टिकट मिलने की खबर
अब आने वाले चुनाव में देखना होगा बीजेपी की इस रणनीति से किसका कितना फायदा होता है।