कवर्धा। सरोधा बांध में मिली यह मछली तकरीबन छह से सात फुट लंबी और करीब 80 किलों वजनी है. इतनी विशालकाय मछली के मिलने की खबर कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगो की भीड़ इकठ्ठी हो गई. इस विशालकाय मछली को जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मैकल पर्वत के बीच झरनों के साथ ही सरोदा बांध भी मौजूद है. यह बांध तीनों ओर से पर्वतों से घिरा हुआ है. इस बांध में काफी मात्रा में मछलियां पाई जाती है. आसपास के शहरों में इस बाद से पकड़कर लायी गई मछलियों की डिमांड रहती है. यही वजह है कि लोग दूर-दूर से खुद यहां मछली पकड़ने और खरीदने के लिए पहुंचते है.