देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले अब चिंता बढ़ाने लगे हैं, पिछले 10 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि रोजाना औसतन 500-600 नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, साल के आखरी दिन रविवार 31 दिसंबर को प्रदेश के रायगढ़ जिले में काेरोना के 8 नए मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.
देखें कोरोना के जिलेवार आकड़े –
बता दें कि, रविवार को पूरे प्रदेश में 1160 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें 8 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस दौरान प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.69 प्रतिशत रही. सभी मरीज रायगढ़ जिले से है, शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया.
छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा 30 एक्टिव मरीज रायगढ़ में है, इसके अलावा राजधानी रायपुर में 13, दुर्ग में 11, बस्तर में 6, सूरजपुर में 2, जांजगीर-चांपा में 2, बलौदाबाजार में 2, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, कोरिया और सुकमा में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज