CG Covid Uplate: देश भर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसका असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Corona Update) में भी देखा जा रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 12 नए केस मिले हैं. रायपुर में 11 और बस्तर में 1 मरीज की पहचान हुई है. वहीं राजधानी रायपुर में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की सबसे बड़ी वजह ‘को-मोरबिडिटी’ बताई जा रही है. जिन दो मरीजों की रायपुर में मौत हुई है वह भी कोमोरबिडिट मरीज थे. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 125 हो गई है, वहीं 15 लोग होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के जिलेवार आकड़ें –
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश भर में 4625 सैंपलों की जांच की गई थी. जिनेम कुल 12 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.26% रही. बताया जा रहा है कि, खासतौर इसका असर उन लोगों पर ज्यादा हो रहा है जो पहले से हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारी (को-मॉर्बिडिटी) से ग्रस्त हैं.