छत्तीसगढ़ की मजदूरों के लिए बड़ी सौगात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार फिर से दाल-भात केंद्र को शुरू करेगी प्रदेश की श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसकी जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि दाल भात केदो में मजदूरों को निशुल्क भरपेट खाना मिलेगा यह योजना अप्रैल में शुरू होने की है उम्मीद
2018 तक बीजेपी की शासनकाल में जब रमन सरकार का शासन था तभी दाल भात केंद्र शुरू किया गया था दाल भात केंद्र में मजदूरों को 5 रुपये में भोजन मिलता था. वही 5 साल पहले बघेल सरकार में इसे आर्थिक सहयोग नहीं मिला गया जिसके कारण यह केंद्र स्वत: बंद हो गयाअब प्रदेश में बीजेपी सरकार के आने से
2018 तक बीजेपी की शासनकाल में जब रमन सरकार का शासन था तभी दाल भात केंद्र शुरू किया गया था दाल भात केंद्र में मजदूरों को 5 रुपये में भोजन मिलता था. वही 5 साल पहले बघेल सरकार में इसे आर्थिक सहयोग नहीं मिला गया जिसके कारण यह केंद्र स्वत: बंद हो गयाअब प्रदेश में बीजेपी सरकार के आने से दाल-भात केंद्र फिर से चलाया जाएगा और मजदूरों को फ्री में भरपेट खाना मिलेगा