प्रदेश में 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा गतिमान है। चार धाम यात्रा के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए चारों धामों में पहुंच रहे हैं। मात्र 9 दिन में अभी तक चारों धामों में करीब चार लाख से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। अभी तक केदारनाथ धाम में एक लाख 70 हजार, बद्रीनाथ में 80000 गंगोत्री में 66000 यमुनोत्री में 82 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसी को लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के द्वारा जो व्यवस्थाएं चार धाम यात्रा में की गई है उसे सभी श्रद्धालुओं की अच्छी व्यवस्था मिल रही है और इसी का नतीजा है कि प्रदेश में लगातार तीर्थाटन बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार मिल रहा है और यह आने वाले समय में उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए भी अच्छे संकेत है।