मनेंद्रगढ़ l जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ शहर के अंतर्गत आने वाला झगराखांड थाना में एक हत्या का मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी पर चरित्र पर शंका कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची झगराखांड पुलिस मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर पंचायत झगराखांड के वार्ड नं 8 निवासी रंजीत बंसल अपनी पत्नी के साथ मंगलवार की सुबह जंगल गया था जहां पति ने अपनी पत्नी को पेड़ से बांधकर तेंदु के डंडे से शरीर कई जगह पर वार किया जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई।

आनन फानन में पत्नी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम अंबिकापुर के द्वारा जांच किया गया और शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।