चैत्र नवरात्रि के मौके शुभ अवसर पर आज पांच मंदिर समिति गंगोत्री धाम के पदाधिकारियों मां गंगा के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी है ।
मां गंगा के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मां गंगा के कपाट रोहाणी नक्षत्र 30 अप्रैल को ठीक 10.30 मिनट पर मां गंगा के कपाट देश विदेशों के श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए जाएंगे।

मां गंगा को उत्सव डोली (भोगमूर्ति) मुखबा धाम से 29 अप्रैल को मां गंगा शीतकालीन प्रवास से प्रस्थान करेगी । रात्रि विश्राम आनंद भैरव देवता मां गंगा के द्वारपाल में किया जायेगा । अगली सुबह 30 अप्रैल को मां गंगा गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करगी । गंगोत्री धाम पहुंचते ही मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना सहस्त्रनाम पाठ आदि पूजा की जाएगी जिसमें हज़ारों श्रद्धालु इस पूजा में शामिल होंगे। ठीक 30 अप्रैल 10.30 मां गंगा के कपाट देश विदेश के श्रद्धालु के लिए छः माह तक खोले रहेंगे ।

