खेल l दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के अजय मंडल को 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है.IPL 2025 में खेलते दिखेंगे छत्तीसगढ़ के अजय मंडल, राजनांदगांव के रहने वाले हैं अजय मंडल इससे पहले वे दो सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेल रहे थे, जहां उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा गया था.
अजय के पिता सैनिक कल्याण केंद्र रायपुर में अधीक्षक हैं. निलामी में अजय की बोली लगने के बाद से ही उनको बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है. पूरे राज्य से उन तक बधाई संदेश पहुंच रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए अजय मंडल को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
जय 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने यहां जिला स्तरीय क्रिकेट भी खेला है. इसके बाद उन्होंने अंडर-16,19 और अंडर-23 के मैच भी खेले. अजय ने रणजी के अलावा विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था.