बेमेतरा l छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए हैं। इस घटना में उनको हाथ, पैर और सिर में काफी चोट आई है। हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को रायपुर लाया गया है। मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच कई मंत्री और नेता अस्पताल पहुंचे हैं।
तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को पिकअप के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसने मंत्री की गाड़ी को टक्कर मारी है। इस घटना में बलरामपुर के धीरज सिंहदेव भी घायल हुए हैं। दो हफ्ते पहले मंत्री दयाल दास बघेल की गाड़ी भी यहां दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर शीध्र ही कृषिमंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामन की है।
मंत्री रामविचार नेताम का सिटी स्कैन और एक्सरे पूरा कर लिया गया है। वे पूरी तरह खतरे से बाहर है। उनके कलाई और कुछ अन्य जगहों पर चोट है। टक्कर की वजह से सीने में भी चोट है। उनके सिर पर भी उभार है। फिलहाल वह खरते से पूरी तरह बाहर है और बातचीत करने की हालत में भी है। बहरहाल समर्थक और परिजन रामकृष्ण केयर अस्पताल में जुटे हुए है। रायपुर और बेमेतरा कलेक्टर भी मौके अपर मौजूद है और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।