रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय 2019 में लिया गया था. लेकिन इस आदेश का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा था. अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने निर्देश दिया है. अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा.
वर्ष 2019 में सरकार ने पुलिसकर्मियों की मांग को देखते हुए साप्ताहिक अवकाश देने का आदेश जारी कर दिया था. लेकिन इस आदेश के जारी होने के बाद कुछ जिलों में इसका सही तरीके से पालन हुआ था, अब प्रदेशभर के सभी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है.
पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें विशेष तौर पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही थी.