दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से अयोध्या के लिए गोंदिया स्टेशन से 31 जनवरी को यह ट्रेन रवाना होकर दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर के रास्ते चलेगी, जबकि दुर्ग स्टेशन से विश्व हिंदू परिषद की ओर से ट्रेन चार फरवरी को चलेगी. इन ट्रेनों के टिकट से लेकर कैटरिंग की व्यवस्था आइआरसीटीसी को दी गई है. टिकट की बुकिंग दोनों तरफ के लिए एक साथ होगी.
14 फरवरी को स्पेशल ट्रेन नंबर 08203 दोपहर एक बजे रवाना होगी. इसकी तैयारी में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है. मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे उसलापुर, 4.48 बजे पेंड्रारोड, 8.59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन (Sultanpur Railway Station) और 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) पहुंचेगी. वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी.
बिलासपुर से 18 फरवरी को…….
08207 नंबर के साथ दोपहर 3.05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन (Bilaspur Railway Station) से रवाना होगी. इसके बाद 3.25 बजे उसलापुर, 4:48 बजे पेंड्रा रोड, 5.35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह भी उस रेलमार्ग से चलेगी, जहां से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन चल रही है. यह ट्रेन 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 20 फरवरी को यह ट्रेन अयोध्या धाम से वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी
गोंदिया से 31 जनवरी और 25 फरवरी को ट्रेन होगी रवाना……………..
गोंदिया (Gondia) से सुबह 10.05 बजे छूटकर 11.01 बजे डोंगरगढ़, 11.25 बजे राजनांदगांव, 12.10 बजे दुर्ग, एक बजे रायपुर और भाटापारा स्टेशन (Bhatapara Railway Station) में रुकते हुए 3.25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसका स्टापेज पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में दिया गया है. अयोध्या धाम पहुंचने का समय 10.25 बजे निर्धारित किया गया है. वापसी में यह ट्रेन दो फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्या धाम से छूटेगी.
दुर्ग से 4 फरवरी को…………….
चार फरवरी को दुर्ग से स्पेशल ट्रेन 08203 नंबर के साथ 11.10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 11.45 रायपुर, 12.38 बजे भाटापारा और 1.50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 3.25 बजे पेंड्रा रोड और कटनी, सतना, प्रयागराज और सुल्तानपुर रेल स्टेशन (Sultanpur Railway Station) में ठहरते हुए पांच बजे अयोध्या धाम (Ayodhya dham) पहुंचेगी. वापसी में 4 फरवरी को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.
अनूपपुर से 21 फरवरी को…………………
अनूपपुर रेलवे स्टेशन (Anuppur Railway Station) से 08211 नंबर के साथ एक और आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) 17:40 बजे निकलेगी, जो 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अयोध्यायधाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी.