छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई 2025 से बिजली दरें बढ़ाई जाएंगी। घरेलू उपभोक्ताओं को 10 से 20 पैसे, गैर घरेलू को 25 पैसे और कृषि पंपों को 50 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना होगा। विद्युत आयोग ने औसतन 1.89% की वृद्धि मंजूर की है, नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि नई बिजली दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी। आयोग के मुताबिक औसतन 1.89 प्रतिशत की दर वृद्धि अनुमोदित की गई है।

इससे बिजली की औसत बिलिंग दर अब 7.02 रुपए प्रति यूनिट होगी। यह दर CSPDCL द्वारा अनुमानित बिजली बिक्री और राजस्व के आधार पर तय की गई है , CSPDCL ने आयोग को बताया था कि प्रचलित टैरिफ से कंपनी को 4947.41 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है। लेकिन आयोग ने जांच के बाद सिर्फ 523.43 करोड़ रुपए का घाटा मान्य किया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यह पहली बार है जब बिजली के रेट में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले कांग्रेस शासन में दो बार दरें बढ़ाई गई थीं—2022-23 में 2.50% और 2024-25 में 4.88%, यानी कुल 7.38% की वृद्धि हुई थी।