नन्हे बच्चे भी CM साय को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित रहे और मुख्यमंत्री से कहा कि “सीएम सर हमसे मिलने और आइएगा.” सीएम साय बच्चों की इस मासूम मनुहार पर मुस्कुराए और कहा बगिया तो मेरा घर है तो आप लोगों से मिलने तो आता ही रहूंगा.
इसके बाद बालक आश्रम में सीएम साय ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान केक काटा और बच्चों को केक खिलाया. साथ ही बच्चों को खूब दुलार किया. इस दौरान पद्मश्री जागेश्वर यादव भी मौजूद रहे.