रायपुरl खदान में गिरने की वजह 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद आज रायपुर एम्स में घायलों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे हुए थे ।
सीएम साय ने घायलों से मुलाकात के बाद कहा यह बात :
सीएम साय ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना होते ही प्रशासन शासन की टीम मौके पर रात से मौजूद रही।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल रात में ही पहुंच चुके एम्स में।
प्रधानमंत्री ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है । बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया गया है।
कितना दिया जाएगा मुवाजा
सीएम ने बताया 10 लाख रुपए मुआवजे की राशि की घोषणा कंपनी ने की है ।साथ ही साथ है मृतक परिजनों में से परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार इसका खर्च वहन करेगी।
न्यायिक जांच की घोषणा की गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा । इस तरीके की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा