मध्य प्रदेश l विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक जहां नकली दर्जनों कोबरा सांप लेकर के प्रदर्शन कर रहे थे तत्काल उसके बाद कांग्रेस के कुछ और विधायक गेहूं की सूखी बालियान लेकर के पहुंच गए और गांधी प्रतिमा के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर इल्जाम लगाया कि किसानों के लिए उनकी फसल में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से फसलों सूख रही हैं और सरकार किसानों की फसल के सही दाम नहीं दे रही है । जो किसानों से वादे किए थे मध्य प्रदेश सरकार ने भाजपा सरकार उन वादों पर खरी नहीं उतर रही है सरकार।

जिसके कारण हम आज विधानसभा में गेहूं की सूखी बालियान लेकर पहुंचे हैं और सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के जो किसान हैं वह परेशान हो रहे हैं सरकार अपने वादों से ना मुकरे और किसानों के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था कराए साथ में जो किसानों को वादे किए थे चुनाव के वक्त में कि उनकी फसल के उचित दाम दिए जाएंगे तो उनके उचित दाम दिए जाएं और जब तक किसानों के लिए दोनों चीज नहीं मिल जाएंगे तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे और सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे ।
