रायपुर l चुनाव अचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई ख़त्म…..बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दी जानकारी कहा-चुनाव की तैयारियों,प्रत्याशी चयन और मज़बूती के साथ चुनाव लड़ने को लेकर आज बैठक में रणनीति बनाई गई है….विधायकों ने कमर कस ली है आज मज़बूत रणनीति बनाई गई है….प्रत्याशी चयन को लेकर कहा पर्यवेक्षक नगर पंचायत और निगम में जाकर बैठक करेंगे विधायक,पूर्व विधायक, पूर्व मंत्रियों से चर्चा की जाएगी पार्षदों के लिये एक-एक नाम के चयन के लिए निर्देशित किया गया है…..अधिक नामों के परिस्थिति में सीधे पीसीसी में चर्चा की जाएगी…..
कांग्रेस की बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर बड़ा फैसला…
पीसीसी चीफ दीपक ने काहा—–
PCC को भेजना होगा प्रत्याशियों का सिंगल नाम
BCC और DCC में बैठकों के बाद भेजे जाएंगे सिंगल नाम
जिन स्थानों पर होगा विवाद सिर्फ वहीं भेजा जाएगा पैनल
जितने ज्यादा सिंगल नाम आएं उतना अच्छा