बलौदाबाजार l कांग्रेस नेता की मारपीट धमकी और अश्लील गाली गलौज से भयभीत किसान ने कीटनाशक दवाई पीकर किया आत्महत्या,,, घास जमीन में रेत डंप करने को लेकर कांग्रेस नेता और किसान के बीच हुआ था विवाद,,, घर में घुसकर कांग्रेस नेता और उनके साथियों ने किसान से किया था मारपीट और अश्लील गाली गलौज,,, किसान ने कीटनाशक दवाई पीकर दिया जान,,,,, मामले में कांग्रेस नेता योगेंद्र विमल देवांगन सहित एक अन्य आरोपी को कसडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार,,, पूरा मामला कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम लखमईसत्ती का….

