कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर बड़वानी विधायक राजन मंडलोई,कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी सहित कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय में एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल प्रदेश के अशोक नगर जिले के थाना मुंगावली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर झूठी एफआईआर को रद्द करने की मांग कांग्रेस द्वारा लगातार की जा रही है वही बड़वानी कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचे पुलिस महानिदेशक के नाम एसडीओपी दिनेश चौहान को ज्ञापन सौंप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर की गई झूठी एफआईआर निरस्त करने की मांग की गई।मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।