उत्तराखंड l उत्तराखंड में बजट सत्र चल रहा है और कल सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक हुई जिसमें संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर सदन में शराब पीकर आने का आरोप लगाया इसपर राजनीति गरमा गई है .

कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने संसदीय कार्यमंत्री से माफी मांगने को कहा और मुआफ़ी ना मांगने पर उनके खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही वही इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी काफ़ी गुस्से में नज़र आई मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का आचरण बिल्कुल ठीक नहीं है सत्ता पक्ष के लोग हो या विपक्ष के किसी को भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और सदन में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी दुख हुआ है और इसको गंभीरता से किया जाएगा।

