गाडरबारा l गाडरबारा से बारहाबडा रोड निर्माण कार्य मे लगे बिजली के पोल सिप्टिग के समय पोल पर कार्य करने बाले मजदूर की हाई बोल्टेज लाईन का करंट लगने से मजदूर की हुई मौत.
मृत ब्यक्ति नाम प्रेमनारायण कौरव उम्र40बर्षनिबासी इमलिया पिपरिया बताया जा रहा है
गौरतलब है की अब तक दो मजदूरों की करंट की चपेट मे आने से मोत हो चूकि है

पर कोई भी इन लगातार हो रही मौतो की कोई जबाबदार अधिकारी कोई जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार ही नहीं है
जब हमने मृत ब्यक्ति के साथ मे कार्य करनेवाले लडके से सारी घटना पूछी तो उसने बताया कि लाईनमैन और ठेकेदार की मोजूदगी मे मृतक को खम्वे पर चडाकर बिजली सूधार का कार्य कराया जा रहा था लाईन बन्द थी
कार्य पूरा होने ही बाला था की अचानक लाईन चालू हो गई जिससे पोलपर कार्य करने बाले मजदूर को करंट लग गया
करंट लगते ही ठेकेदार और लाईनमैन दोनो घटना स्थल से भाग गए ,गुस्साए परिजनों ने गाडरबारा सिबिल अस्पताल के सामने रोडजाम कर दिया बाद मे पुलिस द्वारा समझने पर कुछ सान्त हुऐ परिजन